पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों को निभाकर निर्वाचन के इस महायज्ञ को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करायें: लक्षकार
हाथरस।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था वाली देश की निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी दुनिया के सामने मिसाल बताते हुए जिले में निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु तैनात पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों को निभाकर निर्वाचन के इस महायज्ञ को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान अवश्य करें, निर्वाचन में प्रत्येक वोट अमूल्य है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन आज करीब 1000 कार्मिकों नेे मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण लेकर रिहर्सल किया।
मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी समिति में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान की सभी प्रक्रियाओं के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिये और कहा कि मतदान के दौरान वह कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके। डीएम ने मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते उन्हें कडे निर्देश दिये कि वे अपनी जिम्मेदारी के महत्व को समझकर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से जानकारी अवश्य कर लें ताकि व्यवस्थित और निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने में उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पडे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने हेतु फुलप्रूफ सुरक्षा बन्दोबस्त किये गये हैं। सभी पोलिंग बूथ पर केन्द्रीय पैरा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की जा रही है, संवेदनशील पोलिंगबूथ पर अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल के अलावा स्टैटिक मजिस्टेªट, वीडियाग्राफी आदि की व्यवस्था की जा रही है, अतः सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी बेफ्रिक और निर्भय होकर मतदान कार्य को पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता से अंजाम देने की जिम्मेदारी निभायें।
मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक प्रभारी एस.पी सिंह नेे मतदान प्रक्रिया के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक एकजुट होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये-इसका खास ध्यान रखें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामान्य मास्टर ट्रैनर तथा ईवीएम मास्टर टैªनर द्वारा मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में मतदान कार्मिकों को विस्तार से जानकारी दी गई। पीठासीन एवं मतदादान अधिकारियों को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती, मतदान के लिये ईवीएम तैयार कर सील करने, पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में माॅकपोल के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने के अलावा अभिलखांे को भरने के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक रजत कुमार बोस, परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा, ओसी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्र, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment