हाथरस: सादाबाद में बनी मंडी समिति की पुरानी बिल्डिंग में लगे खिड़की जंगली को कुछ लोगों द्वारा उखाड़कर ले जाया जा रहा था, तभी बीबीसीएन न्यूज़ की टीम ने उन्हें मौके पर पकड़ा और उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कि, जिस पर सादाबाद एसडीएम ज्योत्सना बंधु मौके पर पहुंची और जंगले चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही, वही मंडी समिति के आला अधिकारियों द्वारा जंगले व खिड़की आदि चोरी के मामले की कोई जानकारी नहीं बताई।
सादाबाद में दिनदहाड़े पुरानी मंडी परिषद से अज्ञात लोगों द्वारा खिड़की जंगले आदि उखाड़ लिए गए वहीं ले जाते समय लोगों ने पकड़ा
हाथरस: सादाबाद में बनी मंडी समिति की पुरानी बिल्डिंग में लगे खिड़की जंगली को कुछ लोगों द्वारा उखाड़कर ले जाया जा रहा था, तभी बीबीसीएन न्यूज़ की टीम ने उन्हें मौके पर पकड़ा और उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कि, जिस पर सादाबाद एसडीएम ज्योत्सना बंधु मौके पर पहुंची और जंगले चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही, वही मंडी समिति के आला अधिकारियों द्वारा जंगले व खिड़की आदि चोरी के मामले की कोई जानकारी नहीं बताई।
Post a Comment