मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव बरौली में गेहूं की फसल में लगी आग


              
मथुरा -बलदेव क्षेत्र के बरौली गांव में गेहूं की फसल में लगी आग..
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं...आग ने किया विकराल रूप धारण ,किसानों में मची अफरा-तफरी,, आग बुझाने का कर रहे हैं प्रयास..अब तक करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख...घटना की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची ....आग बुझाने का कर रही है प्रयास....


अज्ञात कारणों से थाना बलदेव इलाके के बरौली गांव में 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ,आग लगने से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया ,घंटों किसानो ने खेत मे लगी आग बुझाने को बुझाने का प्रयास किया.. घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को भी दे दी थी.. लेकिन दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर देरी से पहुंची.. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था... आग लगने से करीब 10 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई.. कुछ लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लगी है.. जो गेहूं के फसल के ऊपर होकर जा रही थी है.. लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा फ़सल मे  आग लगना मान रहे हैं.  .पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ..कि आखिर किसानों की फसलों में आग लगने के कारण की वजह क्या है ...जिससे किसानों की फसल जलकर राख हो गई ...अगर किसान सही समय पर खेतों पर नहीं पहुंचते ..तो सैकड़ों बीघे  गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती.. किसानों की सजगता के चलते केवल 10 बीघा जमीन गेहूं की फसल ही जलकर राख हुई ..इसमें लापरवाही दमकल विभाग की भी रही ...जो सूचना के बाद भी घटनास्थल पर देरी से पहुंची ..देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ..लेकिन जब तक 10 बिघा का गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी...

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.