हाथरसः हाथरस के कस्बा सासनी की सीमा से सटे हनुमार चैकी पर सुबह करीब 7 बजे रोडवेज बस व एक लोडर वाहन में आमने सामने की टक्कर हो गई। रोडवेज बस में करीब डेढ दर्जन कास्टेविल सहित घायल हो गए। जो कि फतेहपुर से हापुड चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे।
सासनी में रोडवेज बस व ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मी हुए घायल
हाथरसः हाथरस के कस्बा सासनी की सीमा से सटे हनुमार चैकी पर सुबह करीब 7 बजे रोडवेज बस व एक लोडर वाहन में आमने सामने की टक्कर हो गई। रोडवेज बस में करीब डेढ दर्जन कास्टेविल सहित घायल हो गए। जो कि फतेहपुर से हापुड चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे।
Post a Comment