सासनीः नेशनल हाईवे 93 पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित टक ने दो वाईक सवारों को रोंद दिया। इतना ही नहीं उन लोगों को घसीटते हुए काफी दूरी तक चला। जिससे दोनों वाईक सवारों के शरीर जीण क्षीण हो गए। वहीं टक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाईक को घसीटते हुए एवीजी हाॅस्पिटल के सामने छोड गया। और फिर हाथरस के रूहेरी वाईपास स्थित मारूती के शोरूम के पास जाकर पलट गया। चालक फरार।
सासनी में पराग डेयरी के निकट अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की मौत
सासनीः नेशनल हाईवे 93 पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित टक ने दो वाईक सवारों को रोंद दिया। इतना ही नहीं उन लोगों को घसीटते हुए काफी दूरी तक चला। जिससे दोनों वाईक सवारों के शरीर जीण क्षीण हो गए। वहीं टक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाईक को घसीटते हुए एवीजी हाॅस्पिटल के सामने छोड गया। और फिर हाथरस के रूहेरी वाईपास स्थित मारूती के शोरूम के पास जाकर पलट गया। चालक फरार।
Post a Comment