गोवर्धन पुलिस के आरक्षी सैंकी कुमार ने गुम हुई मासुम बालिका को उसकी मां से मिलवाया

गोवर्धन पुलिस के सहयोग से मिली मां की ममता
- गोवर्धन पुलिस के आरक्षी सैंकी कुमार ने गुम हुई मासुम बालिका को उसकी मां से मिलवाया
गोवर्धन। मां की ममता से बड़ा दुनिया में कोई नहीं हैं जब मासूम मां से अलग हुई तो मां का रो-रो कर बुरा हाल था। मां उसे इधर-उधर खोजने लगी। इसी दौरान पुलिस को खबर लगी कि एक बालिका मंदिर में रो रही है तो पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाया और बालिका को उसकी मां के पास सकुशल पहुंचा दिया। गोवर्धन पुलिस की ओर से किये गये सराहनीय कार्य की चर्चा चहुंओर फैल गई। एक मां का बेटी के मिलने पर मां को खुशी का ठिकाना न रहा। मामला रविवार का है। प्रमुख दानघाटी मन्दिर में एक छोटी बच्ची को रोते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बालिका अकेली घूम रही है। इस पर थानेे के आरक्षी सैंकी कुमार द्वारा बच्ची को थाने लाया गया और बच्ची से पूछताछ करने पर अपना नाम उसने आयुषी उम्र 5 वर्ष बताया पुलिस ने तुरंत ही बच्ची की गायब होने की सूचना कस्वा व परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह लोगों को दी गई पुलिस द्वारा की गई पहल में पहले से बच्ची को ढूढ रही बच्ची की मां राषि पत्नी नवीन निवासी कला चुचैला थाना गनोरा जिला अमरोहा को मिल गई और वह तुरंत ही गोवर्धन थाने आई और बेटी को सकुशल पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पुलिस को धन्यवाद दिया। गोवर्धन पुलिस के आरक्षी सैंकी कुमार के सराहनीय कार्य की चर्चा हर किसी के जुवां पर बनी हुई है।
----------------------------------------

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.