हाथरस: हाथरस से गठबंधन प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन भूले मान मर्यादा मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए दे दिया विवादित बयान, देश को तोड़ने में वीर सावरकर का हाथ था न कि जिन्ना का , पाकिस्तान सावरकर की देन है न कि जिन्ना की,तीन तलाक की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री पहले यह बताएं कि अपनी बीबी से कितने तलाक लिए है ,प्रधानमंत्री को बताया देश का सबसे बड़ा गद्दार, सादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए दिए विवादित बयान।
संवाद सहयोगी- रंजीत सिंह
Post a Comment