सिने स्टार सनी देओल 29 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर से करेंगे नामांकन- कमल शर्मा


           

पंजाबः गुरदासपुर संसदिए क्षेत्र से सन्नी दियोल 29 अप्रेल को गुरदासपुर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और साथ ही चुनाव प्रचार के चलते एक बड़ी रैली भी की जाएगी। इस दौरान अकाली-भाजपा के कई दिग्जनेता शामिल रहेंगे । यह कहना है भाजपा के पूर्व पंजाब प्रधान और गुरदासपुर संसदिए क्षेत्र के चुनाव प्रभारी कमल शर्मा का जिनकी तरफ से बटाला में संसदिए क्षेत्र के भाजपा के सभी वरकरों और नेताओ के साथ बैठक की और बाद में प्रेस वार्ता भी की गई। कमल शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कई सैलीब्रिटी भी गुरदासपुर में पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी सन्नी दियोल के हक्क में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान कमल शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई विरोधाभास नहीं है। कुछ थोड़ा बहुत मनमुटाव था उसे आपस में बैठ कर सुलझा लिया गया है। ..भाजपा की तरफ से गुरदासपुर संसदिए सीट पर अभिनेता सन्नी दियोल को उतारने के बाद पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान और गुरदासपुर भाजपा के चुनाव अधिकारी कमल शर्मा की तरफ से संसदिए चुनावों को लेकर जोश बड़ाने के लिए बटाला में पदाधिकारियों और वरकारों  के साथ बैठक की गई। इस दौरान कमल शर्मा ने कहा कि सन्नी दियोल 29 अप्रेल को गुरदासपुर में नामांकन पत्र भरेंगे और इस दौरान एक बड़ी रैली भी की जाएगी जिसमें अकाली-भाजपा के कई दिग्ज नेता शामिल होगें। चुनाव प्रचार में कई सैलेब्रिटी भी गुरदासपुर में पहुंच कर सन्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं भाजपा की अंदरूनी विरोधता पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, थोड़ा बहुत मनमुटाव था जिसे बैठ कर सुलझा लिया गया है अब सभी भाजपा के झंड़े तले सन्नी दियोल के लिए चुनाव प्रचार में जुटे दिखाई देंगे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.