बच्चे की चाह में कलयुगी मां ने एक गर्भवती महिला की घर बुला कर की हत्या,


           

बटालाः देश को आजाद हुए भले ही 72 साल हो गए लेकिन लोगो में अभी तक न तो अनपढ़ता खतम हुई और न ही अंध विश्वास ऐसा ही मामला बटाला के निकट गांव काला नंगल में देखने को मिला यहाँ पर अन्धविश्वास और बच्चे की चाहत ने माँ की ममता को ही गुनेहगार बना दिया द्य बटाला के गांव काला नंगल में रविंदर कौर रावी नाम की औरत जिसकी  दूसरी शादी हुयी थी और आपने पहले 4 बच्चे छोड़ कर आई हुयी थी उसने अंध्विश्वास के चलते आपने ही घर के पास गर्ववती औरत को भुला कर आपने घर पर आपने सुसराल परिवार से मिल कर गर्ववती औरत को मौत के घाट उतार दिया तथा ब्लेड जैसे तीखे औजार से उसके पेट को काट कर उसमे से बच्चा निकल लिया और बच्चे को आपने घर में ही दबा दिया तथा मृतिक औरत कश्मीर कौर की लाश को अंदर पेटी में रख लिया द्य जब गांव वालो और परिवार वालो ने मृतिक कश्मीर कौर को पुलिस पार्टी के साथ ढूढ़ने की कोशिश की तो तब इनके घर से लाश बरामद हुयी और पुलिस ने मोके पर ही दोषी रविंदर कौर से घर की खुदाई करवाई और बच्चे की लाश को भी बरामद किया द्य पुलिस ने मोके पर 4 दोषियों को पकड़ा 5 दोषी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है जल्दी ही बाकी 5 दोषियों को पुलिस द्वारा पकड़ा जायेगा।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.