भतीजी को ही भगा ले गया फूफा, रिस्ते हुए शर्मसार
हाथरस: शैंकी पुत्र हरी सिंह निवासी नगला तुंदला कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी शीतल को उसका फूफा मुरारी पुत्र नदुआ निवासी टुकसान बहला-फुसलाकर ले गया है। शीतल के साथ उसकी 3 वर्षीय बेटी भी है, परिजनों को लगा किसी शीतल अपनी बेटी को दवा दिलाने गई है जब वह घर नहीं लौटी तो आसपास छानबीन शुरू कर दी, शीतल की दो पुत्रियां घर पर हैं वही मुरारी के भी तीन बच्चे अपने घर पर हैं। शैंकी ने बताया है कि शीतल घर में रखे 45 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण भी साथ ले गई है।
शेंकि ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Post a Comment