विद्युत विभाग की मनमानी के चलते विकास कार्यों में आ रही अड़चनों
हाथरस: नगर पालिका द्वारा जलेसर रोड पर नाला Bनिर्माण कार्य चल रहा है जो कि लगभग 60% तक पूर्ण भी हो चुका है वहीं बालाजी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के निकट एक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग का नाले के ऊपर रखा हुआ है। जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद द्वारा कई बार लिखित में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया है कि यदि वह ट्रांसफार्मर कुछ समय के लिए वहां से स्थानांतरित कर दें या किसी ट्रैक्टर ट्रॉली में स्थापित करा दें तो नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो सकता है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी हैं कि किसी की मानने को तैयार नहीं महीनों से काम इसी विद्युत ट्रांसफार्मर के कारण रुका हुआ है मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा व एसडीएम सदर नीतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो वह मुलाकात करने से भी कतराते रहे नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा है कि यदि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर स्थानांतरित नहीं हुआ तो वे इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व मंत्री आदि से करेंगे।
Post a Comment