हैदराबाद में डॉ प्रियंका के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

आज सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष निशान्त चौहान के नेतृत्व में हैदरावाद में डॉ प्रियंका रेड्डी का वलात्कार कर जिंदा जला कर हत्या किए जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।जिसमें कार्यकर्ताओं ने नारेवाजी करते हुए हत्यारोपियों को जल्द से जल्द फाँसी दिए जाने की मांग की।संस्थापक अध्यक्ष निशान्त चौहान ने कहा समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बहन प्रियंका रेड्डी की वलात्कार कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी जिससे देश की जनता में भारी रोष व्याप्त है। ऐसी घटनाएं देश को सर्मसार करती है श्री चौहान ने कहा ऐसी जघन्य घटना करने वाले हत्यारोपियों को जनता को सौंप देना चाहिए।श्री चौहान ने कहा की सभी हत्यारोपियों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देना चाहिए जिस से भविष्य में ऐसी घिनोनी घटना करने से पहले व्यक्ति सौ बार सोचे। कवि अतुल चौहान ने कहा कि प्रियंका रेड्डी का वलात्कार कर जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से देश की महिलाएं अपने ही देश में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाए। समाज सेवी मनोज पुंढीर ने कहा कि हत्यारोपियों को अविलम्ब फाँसी दे देनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अभय चौहान एड, मनोज हिंदूवादी,हिमांशु दीक्षित एड, विवेक सिसोदिया,चंद्रप्रकाश शर्मा एड,संजय यादव, भूपेंद्र जादौन एड, संदीप उपाध्याय, अशोक वघेल, प्रवल प्रताप पुंढीर, शेलेन्द्र कुमार,रवेंद्र पाल सिंह।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.