सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
सिकंदराराऊ: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने जनता की समस्या को सुना तो वहीं कुछ पीड़ित किसानो ने तहसील पर तैनात एक लेखपाल पर एसडीएम का संरक्षण मिलने की बात कही और आगे कहा कि लेखपाल ने हम लोगों से अवैध तरीके से रूपये वसूल किए है वहीं सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने पीडितों की शिकायत के बाद वताया कि मे इस लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाऊँगा, मे जनता के साथ हूं।
Post a Comment