जिला पूर्ति अधिकारी ने माल गोदाम का किया औचक निरीक्षण
हाथरस: उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम ब्लॉक गोदाम सासनी का शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने औचक निरीक्षण किया जहां अनियमितता पाए जाने पर मौजूद कर्मचारियों को लताड़ा। इस गोदाम से क्षेत्र में 90 राशन डीलर माल ले जाते हैं राशन डीलरों की शिकायत थी कि गोदाम इंचार्ज द्वारा प्रति एक कुंटल पर 1 किलो माल मीटर में सेटिंग करके कम दिया जाता था यदि कोई डीलर 150 कुंटल माल लेता है तो उसको तीन पट्टी कम मिलेंगे जिसकी शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।
Post a Comment