दीपक शर्मा सहित सैकड़ों युवाओं ने फिल्म पानीपत का किया विरोध, आनंद टॉकीज में बंद कराया गया प्रसारण
हाथरस: आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' के खिलाफ जाट समाज व हिन्दू युवाओं ने मंगलबार को दीपक शर्मा के नेतृत्व में इस फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघर बाहर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री से उसके प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की।
दीपक शर्मा का कहना था कि यह अत्यंत दुख की बात है कि उक्त फिल्म के निर्माताओं ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का 'पानीपत' फिल्म में चित्रण बेहद गलत तरीके से किया गया है। इसलिए वे इस फिल्म पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। यह फिल्म मराठा और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है।
Post a Comment