ग्रामीणों के विरोध के बाद स्थगित हुई गांव गोपाल पुर में राशन डीलर चयन की मीटिंग
हाथरस: हाथरस हसायन के गाँव गोपालपुर नगला शेख राशन डीलर की दुकान का चयन हुआ। आयोजन में ग्राम वासियों ने मीटिंग का विरोध किया ओर ग्राम वासियों का कहना है कि मीटिंग द्वारा नही वोटिंग से डीलर का चुनाव होना चाहिये। गिरीश कुमार ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात करेंगें। ग्राम वासियों की शर्तें- महिला सीट हो, उम्मीदवार 10 वी पास हो, सीट सामान्य हो। ये बैठक स्थगित हुई ।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment