सासनी में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना, बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की हुई चोरी
हाथरस: सासनी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर वेखोफ़ पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शनिवार को संजय कालोनी में शाम होते ही चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। सासनी के गली न 1में डॉ नरायन सिंह पूर्व प्रधानाचार्य के यहां शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर घर का ताला लगाकर सादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। उनके पुत्र और पुत्र वधू मथुरा से एक शादी में से लौटकर 9 वजे लोटे देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। घर की अलमारी में रखे गहने नगदी व एल ई डी चोर चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस व सीओ स्क्वैड गार्ड के साथ पहुच गए । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post a Comment