मथुरा -मांट थाना इलाके के नोहझील रोड की घटना.... अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकरा ,दूल्हे सहित दो लोगो की मौत ,दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल , घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती.. चालक को नीद आने के चलते हुआ हादसा...
थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील-मांट मार्ग पर गांव प्रेमनगर के समीप चालक को नींद की झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई ..और कार में सवार दूल्हा और उसकी बुआ की मौत हो गई ..जबकि दुल्हन समेत चार घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को सौ सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है ...और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दुल्हन को राया के गांव बल्टी गढ़ी से विदा कर लौट रहे दूल्हा 22 वर्षीय पिंटू पुत्र विनोद निवासी आँधरे गढ़ी और दूल्हा की बुआ पुष्पा पत्नी नीरज निवासी हजरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई ..और कार में सवार दुल्हन सर्वेश पत्नी पिंटू,दूल्हा के फूफा नीरज पुत्र वीरपाल,संतोष पुत्र बाबूलाल समेत चार घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुचीं मांट पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर भर्ती कराया ..जहां से घायलों को सौ सैय्या अस्पताल के लिए भेजा .और दोनो शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दूल्हा के बहनोई विकास कुमार ने बताया की पिंटू की शादी राया के गांव बल्टी गढ़ी निवासी सर्वेश से हुई थी जिसकी विदाई कर लौट रहे थे,रात में जगार होने के कारण चालक को नीद आ गई ओर कार पोल से टकरा गई।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ओवरस्पीड में चल रही थी ..अचानक से कलाबाजी खाते हुए बिजली के पोल से टकरा गई
ओर हादसा हो गया...
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.