हसायन: पुलिस अधीक्षक महोदय सिध्दार्थ वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ राजीव कुमार सिंह के निर्देशन मे अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चल रहे अभियान में निरीक्षक राम आबकारी निरीक्षक मय स्थानीय पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर जरैरा स्थित ठेका देशी शराब पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर छापा मारा। जिसमें 675 पव्वे देशी शराब(15पेटी) कीमत करीब 34888 रुपए पकड़ी गई। दुशासन पुत्र होडल सिंह निवासी गुलाब पुर थाना पिलुआ जनपद एटा द्वारा बेची जा रही थी।
हसायन पुलिस व आबकारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से पकदे देशी शराब के 675 पव्वे
हसायन: पुलिस अधीक्षक महोदय सिध्दार्थ वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ राजीव कुमार सिंह के निर्देशन मे अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चल रहे अभियान में निरीक्षक राम आबकारी निरीक्षक मय स्थानीय पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर जरैरा स्थित ठेका देशी शराब पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर छापा मारा। जिसमें 675 पव्वे देशी शराब(15पेटी) कीमत करीब 34888 रुपए पकड़ी गई। दुशासन पुत्र होडल सिंह निवासी गुलाब पुर थाना पिलुआ जनपद एटा द्वारा बेची जा रही थी।
Post a Comment