सासनी 01 जुलाई | थाना क्षेत्र के इगलास रोड पर कार में ।
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर
पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गला घोट कर हत्या की
आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास
रोड़ लौह ईट भट्टा के निकट रात्रि ढाई बजे के करीब एक ।
स्विपट डिजायर गाड़ी की डिग्गी में 19 वर्षीय मृतक बबलू उर्फ
मुन्ना पुत्र राजेन्द्र निवासी एवरनपुर हाथरस की गर्दन पर निशान
मिले है। कल शाम को वह एक बुकिंग लेकर कहीं गया था। देर
रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी।
उसका फोन भी नहीं लग रहा था। सुबह उसकी मौत की खबर
परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर
पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गला घोट कर हत्या की
आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास
रोड़ लौह ईट भट्टा के निकट रात्रि ढाई बजे के करीब एक ।
स्विपट डिजायर गाड़ी की डिग्गी में 19 वर्षीय मृतक बबलू उर्फ
मुन्ना पुत्र राजेन्द्र निवासी एवरनपुर हाथरस की गर्दन पर निशान
मिले है। कल शाम को वह एक बुकिंग लेकर कहीं गया था। देर
रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी।
उसका फोन भी नहीं लग रहा था। सुबह उसकी मौत की खबर
परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।
Post a Comment