हाथरस: हाथरस जंक्शन के गांव रामपुर में पुलिस की दबिश से तंग आकर युवक चढ़े टावर पर, आत्महत्या करने की दी धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस तो उतर कर भागे।
हाथरस जक्शन के गाँव रामपुर मे दो माह पहले हीरालाल पेंटर की लडकी की बरात आई थी। जिसमें बरात चढत के दौरान बरात मे झगडा हो गया और हीरालाल ने गाँव के ही रहने वाले प्रेम, रामपाल पुत्र अशर्फीलाल व नरेश कुमार पुत्र हरीशंकर के खिलाफ मुकदमा लिखाया था तथा पुलिस द्वारा इन लोगों के घर लगातार दविस दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर दोनों भाई आत्महत्या करने को गाँव के पास ही लगे रेलवे के टाबर पर चढ गये। यह देख गाँव वालों की भीड़ लग गयी तथा सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँचा गई। पुलिस को देख दोनों ही भाई टावर से उतरकर भाग गये। वहीं दोनों युवकों के पिता अशर्फी लाल का कहना है कि मेरे लडको को झूठे मुकदमे मे फसाया गया है।
Post a Comment