हाथरसः मानसून के दस्तक देते ही प्रशासन व नगर पालिका द्वारा नगर होने वाली जलभरव की समस्या से निताज पाने के लिए नगर के नालों की सफाई कराई जा रही है वहीं मथुरा रोड पर नाला निमार्ण कार्य भी चल रहा हैं लेकिन नगर पालिका क्षेत्र के गांव नगला तुंदला के लोग मानसून में हर वर्ष नरकीय जीवन जीने को विवश होते हैं। यहां पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या है मानसून की दूसरी वारिस में गांव का ये हाल है की सभी रास्तों में घुटने तक पानी भरा है। दर्जनों घर एैसे हैं कि जिन घरों में पानी भरा हुआ है वहां के लोग किसी सुरक्षित स्थान पर तिरपाल डालकर झोपडी में जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह हाथरस नगर पालिका का क्षेत्र न होकर किसी वाढ प्रभावित क्षेत्र हो। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से उक्त समस्या के बारे में शियकत भी दी है लेकिन इनकी कोई नहीं सुनता। कई बार क्षेत्रीय सभासद से भी गुहार लगाई है हर बार मिलता है बस आस्वासन। गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का भी प्रकोप है पूर्व में कई लोगों की मौत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी हो चुकी हैं आखिर कब तक नगला तुंदला के लोगों को नरकीय जीवन जीना होगा।
मानसून आते ही जलमग्न हुआ नगला तुंदला, वाढ प्रभावित क्षेत्र जैसे हालात
हाथरसः मानसून के दस्तक देते ही प्रशासन व नगर पालिका द्वारा नगर होने वाली जलभरव की समस्या से निताज पाने के लिए नगर के नालों की सफाई कराई जा रही है वहीं मथुरा रोड पर नाला निमार्ण कार्य भी चल रहा हैं लेकिन नगर पालिका क्षेत्र के गांव नगला तुंदला के लोग मानसून में हर वर्ष नरकीय जीवन जीने को विवश होते हैं। यहां पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या है मानसून की दूसरी वारिस में गांव का ये हाल है की सभी रास्तों में घुटने तक पानी भरा है। दर्जनों घर एैसे हैं कि जिन घरों में पानी भरा हुआ है वहां के लोग किसी सुरक्षित स्थान पर तिरपाल डालकर झोपडी में जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह हाथरस नगर पालिका का क्षेत्र न होकर किसी वाढ प्रभावित क्षेत्र हो। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से उक्त समस्या के बारे में शियकत भी दी है लेकिन इनकी कोई नहीं सुनता। कई बार क्षेत्रीय सभासद से भी गुहार लगाई है हर बार मिलता है बस आस्वासन। गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का भी प्रकोप है पूर्व में कई लोगों की मौत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी हो चुकी हैं आखिर कब तक नगला तुंदला के लोगों को नरकीय जीवन जीना होगा।
Post a Comment