गोवर्धन में कुंड में डूब कर श्रद्धालु की हुई मौत

गोवर्धन : कुंड में डूबकर श्रद्धालु की मौत।।
गोवर्धन के प्रसिद्ध मुड़िया पूनो मेले से आज एक दु:खभरी खबर है। यहां कुंड में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है।

यह दर्दनाक हादसा आन्यौर स्थित संकर्षण कुंड में हुआ है, जिसमें खेरली राजस्थान से आए परिक्रमार्थियों का एक टोल आज सुबह करीब 8:00 बजे स्नान कर रही था।

इसी दौरान 2 युवक डूबने लगे। मौके पर शोरशराबा हुआ। डूबते युवकों को बचाने के प्रयास हुए। एक युवक को तो बचा लिया गया जबकि दूसरे की गहरे पानी में चले जाने के कारण मौत हो गई।

मृत युवक 26 वर्षीय नरेश बताया गया है, जिसके शव को कुंड से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों और आम जनमानस ने इस हादसे के बाद मेले की पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार कुंड पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी। लेकिन वे श्रद्धालुओं को रोक नहीं रहे थे।।
रिपोटर अमित गोस्वामी
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.