सिकंदराराऊ /(हसायन) नवाब पुर के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट मे आने हुई मोत विष्णु पुत्र लाखन सिंह उम्र 18 बर्षीय निवासी चमरोली युवक आज अपने खेत पर काम करने के लिए गया था तभी घर वापस लौटते समय रेल्वे फाटक से दूसरी तरफ जा रहा था तभी ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके थोड़ी देर बाद युवक ने दम तोड दिया सूचना पर पहुंची हसायन कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे मे लिया है और म्रतक के परिजनो को सूचना दे दी सूचना पर पहुचे परिजनो का रो रो कर हुआ वुरा हाल रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment