भुस की उधारी के रूपए मांगने गए पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, पिता की हालत गंभीर


             

हाथरसः हाथरस जंक्शन के गांव मोहब्बतपुरा में शुक्रवार रात भुस के रुपये को लेकर दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पिटाई के कारण पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शुभम पुत्र सुभाषचंद्र के अनुसार उन्होंने गांव के ही प्रशांत पुत्र कुंवरपाल को भुस बेचा था। कई दिनों से प्रशांत व उसके परिवार के लोग रुपये नहीं दे रखे थे। तकादा करने पर हर बार टाल दिया जाता था। शुक्रवार को इसी बात को लेकर शुभम की प्रशांत व उसके भाई छोटू से कहासुनी हो गई। शुभम का आरोप है कि इसी बात पर आरोपित एकत्रित होकर घर पर आ गए तथा परिवार के साथ मारपीट की। पिता सुभाषचंद्र पर डंडे से प्रहार किए, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव में आए अन्य लोगों के भी चोट आई। आरोपित धमकी देकर चले गए। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार रात को कोतवाली हाथरस जंक्शन में शिकायत की। सुबह तक सुभाषचंद्र की हालत और खराब हो गई। परिजन उन्हें कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के बाद परिजन उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शुभम की तहरीर पर पुलिस ने कुंवरपाल, प्रशांत, छोटू तथा कैलाश निवासी केशोंपुर के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि प्रशांत को हिरासत में ले लिया है। बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.