सिकंदराराऊः वीते कल कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर गड़िया मे किसान लापता हुआ था जिसमे परिजनो ,अपहरण की आशंका जाहिर की थी जिसके बाद से पुलिस टीम तलाश मे जुटी हुई थी और पुलिस ने हर जगह पर पुलिस की नाका बन्दी कर दी जिसके बाद पुलिस ने महज 12 घंटे मे अपरहण कर्ताओं के चंगुल से बरामद कर एक बडी सफलता हासिल की क्या था पूरा मामला कुछ महीनें पूर्व हाईवे मे खेत आने पर किसान के परिजनों को मिला था लगभग चार करोड का मुआवजा
सिकंदराराऊ बम्वा के समीप स्थित खेत मे मंगलवार की सुबह पानी लगाने गये कोतवाली क्षेत्र के गांव इकवालपुर निवासी किसान के लापता होनें की खबर को लेकर हडकम्प मच गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, लापता किसान के परिजन व पूर्व भाजपा विधायक मौंके पर पहुंच गये। जिन्होने मौंजूद किसान के परिजनों से मामले की जानकारी करके एसपी को घटना से अवगत कराया था अपहरण की आशंका जतायी । वही कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लापता किसान को खोजनें मे लग गई थी ।
लाल सिंह पुत्र मोती सिंह 45 वर्ष निवासी गांव इकवालपुर सुबह अपने पुरदिलनगर रोड स्थित बम्बा के समीप खेत मे पानी लगानें के लिये गया हुआ था। जव वह दोपहर तक घर वापिस खाना खानें के लिये नही आया तो उनकी पत्नी ने छोटे पुत्र को खाना लेकर खेत पर भेजा। लेकिन खेते पर पिता की पेंट शर्ट, मोवाइल व बाइक वहां पर रखी हुयी देखी तो उसको लेकर वह आसपास होनें की आशंका को लेकर उनको तलाशनें मे जुट गया। जव काफी देर तक पिता के नही मिलने पर उसने उक्त घटना से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। जिसको लेकर परिजन व कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया पुलिस वल के साथ मौंके पर पहुंच गये और लापता किसान की तलाश मे जुट गयी।
वही पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह चैहान भी सूचना मिलते ही मौंके पर पहुंच गये जहां पर मौंजूद ग्राम प्रधान व परिजनों ने घटना से अवगत कराते हुये लापता लालसिंह किसान के अपहरण की आशंका जतायी है। उसके बाद पूर्व विधायक ने एसपी सिदार्थ शंकर मीणा से मोवाइल पर वार्ता करके उनको घटना से अवगत कराते हुये अपरहण की आशंका जतायी थी जिसको लेकर पुलिस ने पूरी रात मुस्तैदी के साथ जगह पर पुलिस लगी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने रात्रि चार बजे के करीब हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिधोंली के पास गाड़ी की लाइट से सड़क पर खडा दिखाई दिया तो पुलिस ने तत्काल उसे अपने कब्जे मे लिया लेकिन लालसिंह अपने साथ हुई घटना को बताने मे असमर्थ था जिससे लग रहा था कि आरोपीयों कुछ नशा की बसतु खिलाई थी पुलिस ने पीड़ित के परिजनो को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया था जहां पीडित के परिजनो ने पंहुच कर उसे आगरा इलाज के लिए अपने साथ ले पीड़ित के परिजनो ने थाना प्रभारी डीके सिशोदिया और उनकी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment