सफाई कर्मचारीयों ने अपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन

सिकन्द्राराऊ /उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के बैनर तले आज  अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को एक  ज्ञापन दिया जिसमे  मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने कहा कि प्रदेश के नगर विकास विभाग के स्थानीय निकायों में संविदा एवं कार्यदाई संस्थाओं के माध्यम से ठेका प्रथा के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की स्थिति पहले से ही दयनीय चल रही है और अब प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सफाई का कार्य सौंपने से प्रदेश भर के सफाई मजदूर वर्ग का तथा उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में करवा कर उनके हाथों में कटोरा पकड़वाने जैसी उक्त योजना का भारी विरोध हो रहा है जिससे सफाई कर्मचारियों में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है दलितों में दलित समझे जाने वाले सफाई मजदूर अपनी रोजी-रोटी को लेकर जीने मरने का संकल्प लेकर प्रदेश व्यापी एक बड़े आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हैं इस ठेकेदारी की व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाए तथा इस मांग पत्र में निम्नलिखित उचित मांगों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में तत्काल पूरा कराया जाए अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी आंदोलित होंगे यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसका उत्तर दायित्व उ.प्र. सरकार का होगा सफाई मजदूर संघ के निरंजन प्रकाश  महामंत्री अलीगढ़ मंडल ने कहा कि हमारी चार बिंदुओं पर मांगे हैं  जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजा जाए इस मौके पर नगर पालिका परिषद के विरम प्रकाश मंडल महा मंत्री  / संदीप कुमार जिला महामंत्री  / लाला राम / सुनील कुमार संगठन मंत्री / राकेस कुमार प्रचार मंत्री / दिनेश कुमार / अजय कुमार / वीरेन्द्र कुमार / लाला राम केशव / राहुल / रतन लाल / अरूण कुमार / अनीता देवी/ विरमा देवी /मिथलेस देवी / शान्ति देवी / महैश कुमार / रमेश कुमार / राजेश कुमार / शीलू / आदि  सभी सफाई कर्मचारी कार्यकर्ता मौजूद थे / रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.