सिकंदराराऊ / पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्म दाह करने वाली रिजवाना को आखिर पुलिस से न्याय की उम्मीद मिलने के कारण पुलिस को दिया अपना पत्र जिसमे उलेख्य किया है कि मेने पुलिस की विवेचना से तंग आकर आज दिनांक 20 / ता0 को मेने और मेरे भाई ने आत्म दाह करने का फैसला लिया था जिसमे सिटी इंनचार्ज अखिलेश कुमार ने मुझे थाने पर वुलाया और मुझे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है मेरे दुराआ की गई रिपोर्ट और डाक्टरी परीक्षण के आधार पर धारा 307 आई पीएस मे कारवाई करने का भरोसा दिलाया है जिससे मे और मेरा भाई पूरी तरह से सन्तुष्ठ हूं /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment