हसायन: हसायन पुलिस द्वारा सिकंदराराऊ से स्कूल के बाद पैदल चलकर बस्तोई तक पहुंची चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर देर शाम उनके परिवारी जनों को सौपा गया।
सिकंदराराऊ के मोहल्ला मठ कोटा निवासी फारुख खान के चार बच्चे अनम 8 वर्ष समीर 7 वर्ष जुवा 6 वर्ष सुमाना 5 वर्ष अपनी मां फरजाना के हाथरस दवा लेने की लिए गई थी वह स्कूल के बाद सभी बच्चे घर तक आयेअपने छोटे भाई पर अनम ने बस्ते घर पर रखवा दिए और सभी को लेकर पैदल सिकंदराराऊ हाथरस रोड पर चली आयी बस्तोई के पास आकर वह रोने बिलक ने तभी वहां पर उपस्थित लोगों ने इन बच्चों की सूचना थाना हसायन पुलिस को दी हसायन कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने शीघ्र जाकर उन बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने ले आए यहां उनको खाने की काफी चीजें देकर उनसे पूछताछ की उसकी निशानदेही पर वह बच्चे सिकंदरा राऊ के निकले जिन्हें उनकी मां फरजाना देर शाम लेने पहुंची जिसे कागजी कार्रवाई कर चारों बच्चों को उसके सुपुर्द कर दिया गया।
सिकंदराराऊ के मोहल्ला मठ कोटा निवासी फारुख खान के चार बच्चे अनम 8 वर्ष समीर 7 वर्ष जुवा 6 वर्ष सुमाना 5 वर्ष अपनी मां फरजाना के हाथरस दवा लेने की लिए गई थी वह स्कूल के बाद सभी बच्चे घर तक आयेअपने छोटे भाई पर अनम ने बस्ते घर पर रखवा दिए और सभी को लेकर पैदल सिकंदराराऊ हाथरस रोड पर चली आयी बस्तोई के पास आकर वह रोने बिलक ने तभी वहां पर उपस्थित लोगों ने इन बच्चों की सूचना थाना हसायन पुलिस को दी हसायन कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने शीघ्र जाकर उन बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने ले आए यहां उनको खाने की काफी चीजें देकर उनसे पूछताछ की उसकी निशानदेही पर वह बच्चे सिकंदरा राऊ के निकले जिन्हें उनकी मां फरजाना देर शाम लेने पहुंची जिसे कागजी कार्रवाई कर चारों बच्चों को उसके सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment