संगठन मंत्री से मिले हिंदूवादी नेता, पुलिस उत्पीड़न से कराया अवगत

हिन्दूवादियों ने पुलिस उत्पीडन से संगठन मंत्री को अवगत कराया
गत 16 जुलाई को तिराहा बाजार स्थित हनुमान मन्दिर पर हिन्दूवादियों द्वारा विना परमीशन के सडक पर किये गये हनुमान चालीसा पाठ प्रकरण मे कोतवाली पुलिस द्वारा 14 लोगों को पाबंद करके जमानत कराये जाने के लिये उनको नोटिस देने के चलते हिन्दूवादियो मे रोष व्याप्त है। जिसको लेकर शनिवार की सुबह हिन्दूवादी व भाजपाई पंत चौराहे पर बृज प्रदेश के संगठन मंत्री भवानी सिंह से मिले और उनका स्वागत करने के बाद उनको उक्त पुलिस की कार्यवाही से अवगत कराया।
बतादें कि दो सप्ताह पूर्व कार्यक्रम आयोजक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज के लोगों के नाम एक अपील करते हुये कहा गया था कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सडक पर नमाज पढे जाने के विरोध मे 16 जुलाई मंगलवार को कस्बा के तिराहा बाजार स्थित हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा व महाआरती का आयोजन सडक पर होगा। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन मे हडकम्प मच गया था जिसने आयोजकों द्वारा उक्त कार्यक्रम की परमीशन मांगे जाने पर उनको नही दी गयी थी। अंत में मंगलवार 16 जुलाई को हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा भजन कीर्तन का आयोजन हिन्दूवादियों द्वारा किया गया था।
शनिवार को पंत चौराहे पर बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह का बदांयू जाते समय पंत चौराहे पर भाजपाइयों द्वारा स्वागत किया गया। तथा उसके बाद उनको पुलिस द्वारा हनुमान चालीसा पाठ को लेकर की गयी कार्यवाही से अवगत कराया।
स्वागत करने वालों मे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, नगर अध्यक्ष उपेन्द्र वाष्र्णेय, कृष्णा यादव, अमन गुप्ता, नैना बघेल, रामदास बाल्मीकि, अभिषेक वाष्र्णेय, अजय चौहान आदि थे।
बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह ने हिन्दूवादियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे मे कहा कि इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी और यह सब चलता रहता है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.