सिकंदराराऊ / (हसायन) हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिधोंली मे आज एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का खेत मे शव पडा मिला जिसकी सूचना गांव के लोगो ने वनविभाग और पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर बनबिभाग की टीम को शोंपा वन विभाग के कर्मचारी का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मोर की मौत किस परिस्थिति मे हुई है।
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment