पुस्तकों के आभाव में पढाने में असमर्थ बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा दिलाई गई पुस्तकें व बस्ते


सासनीः रोटरी क्लब सासनी ने आज बच्चों को भेंट किया स्कूल का कोर्स। जैसे ही ज्ञात हुआ कि तीन गरीब बच्चे किताबों के आभाव कि वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और पैसे ना होने की वजह से किताबें ख़रीद नहीं पा रहे हैं, जो कि प्रिनस कक्षा ६ , पीयूष कक्षा २, चंचल कक्षा यू के जी के छात्र हैं । तभी क्लब अद्यक्ष विपुल लुहाड़या और  सचिव विकास सिंह ने कोर्स उपलब्ध कराया और अपने पदाधिकारियों को लेकर रात के समय में ही  उनको देने पहुँचे। वहाँ जाकर बच्चों से जानकारी में पता चला कि बच्चे पिछले तीन माह से स्कूल नहीं गये और बच्चों से बात करके उन्हें ख़ूब पड़ने लिखने की सलाह भी दी, बच्चों ने जब इंग्लिश में बात की तो उन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों को किताबें मिलते ही उनकी आँखे भर आयी और उनके परिवार ने रोटरी क्लब का बारम्बार धन्यवाद किया। क्लब डाईरेक्टर रो. दिलीप अग्रवाल ने भावुक होकर बच्चों को पेंसिल रबर के लिए उचित धनराशि भी दी। इस मौके पर रो. विमल वार्ष्णेय, रो. डा साकेत गुप्ता, रो. गौरव सिंघल, रो. आशीष वार्ष्णेय, रो. संदीप गुप्ता आदी मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.