पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश ओमवीर बाबरिया को किया गिरफ्तार


       
मथुरा - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 1 लाख रु के शातिर इनामी बदमाश ओमबीर बावरिया को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शातिर बदमाश ने  यूपी के गोंडा में 50 लाख की सनसनीखेज डकैती की घटना को दिया था अंजाम,

आपको बता दें थाना गोविंदनगर इलाके के वृंदावन रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी,घायल अवस्था में बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया,

पकड़ा गया शातिर इनामी बदमाश ओमबीर बावरिया उर्फ पप्पू है जो बावरिया गैंग का मुख्य सदस्य बताया जा रहा है, इस गैंग का मुख्य पेशा डकैती करना है,यूपी के गोंडा में 2017 में हुई बैंक डकैती में गार्ड की हत्या कर बैंक से भारी मात्रा में कैश लूट कर यह बदमाश फरार हुए थे, इसके साथियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन यह शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त से काफी समय से दूर था,

इस गैग  पर यूपी ,हरियाणा ,राजस्थान, दिल्ली मे दर्जनो मुकद्दमा दर्ज हैं,इस गैंग का कई राज्यों मे आतंक रहा है, बताया जा रहा है कि यूपी के गोंडा में इस गैंग के छह सदस्यों ने दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था,डकैती का विरोध कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी,यह गैंग बहुत ही शातिर किस्म का गैंग है, 2017.मे बैक के गार्ड की हत्या के बाद इस गैंग ने  बैंक से करीब 50 लाख रुपए की लूट की थी,

 गोविंद नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब इनामी बदमाश को बाइक रोकने का इसारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया,जिसे देख कर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की,लेकिन बदमाश ने भागने का प्रयास किया,पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और  मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश ओमबीर बावरिया के पैर में गोली लग गई,जिसे पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया  है,पकड़े गए इनामी बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार,जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है,पुलिस इनामी बदमाश के और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है। 


*पत्रकार अमित गोस्वामी*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.