हसायन ब्लाक के ग्राम पंचायत पोरा में लगी जन चौपाल, मंडलायुक्त डॉ अजयदीप सिंह ने किया उद्घाटन


       
हाथरस: ब्लॉक हसायन क्षेत्र के गांव पोरा में रविवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त डॉक्टर अजयदीप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर किया। चौपाल में हसायन के मुख्य व्यापार हरी चूड़ी की प्रदर्शनी लगाई गई वही मंडलायुक्त को चूड़ी व्यापार से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पोरा के माजरा मसंद के ग्रामीण कार्यक्रम में प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ हाथों में पटिया लेकर प्रदर्शन करने लगे, ग्रामीणों का आरोप था कि  जब से प्रधान चुने गए हैं, तब से गांव में रत्ती भर भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत पोरा में की सड़कों पर व्याप्त गड्ढों को देखकर मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को भी लताड़ा।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.