महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


हाथरस: उ0प्र0 शासन द्वारा माननीय न्यायमूर्ति (से0नि0) श्री राघवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति का गठन किया गया था जिसके समक्ष अति पिछड़े वर्ग के लिए पृथक आरक्षण एवं अन्य सुविधायें प्रदान करने के लिए अनेक जातीय संगठनों ने अपने सुझाव व ज्ञापन प्रेषित किये गये थे। इसी के तारतम्य में (नन्द, नाई, सेन, सविता ) जाति का सामाजिक संगठन महापदमनन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन उ0प्र0 की ओर से भी एक ज्ञापन सं0 - एम.सी ई.ए./24-ज्ञापन, दिनांक 11.08.2018 समिति की सेवा में विचारार्थ प्रेषित किया गया था। समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि समिति ने अपनी संस्तुतियाँ शासन को प्राप्त करा दी गई हैं। अतएव, श्रीमान जी संगठन के माध्यम से हम माँग करते हैं कि पूर्व साथी छेदीलाल आयोग की संस्तुतियों के तारतम्य में आप द्वारा गठित उक्त समिति की संस्तुतियों को यथाशीघ्र अति पिछड़ों के हित में लागू किया जाए। उल्लेखनीय है कि भा0ज0पा0 को जिताने में अति पिछड़ी
जातियों का बहुमूल्य योगदान रहा है जिनमें मुख्यतया प्रजा जातियाँ सम्मिलित हैं। वर्तमान में इन प्रजा जातियों पर अत्याचार की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। - अतः इनके सम्मान व संवैधानिक संरक्षण हेतु ''अति पिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण'' भी बनाने की कृपा करें जिसके लिये हम सभी श्रीमान जी के अत्यन्त ही आभारी होंगे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.