हसायनः हसायन अंडोली मार्ग पर स्थित श्रीमती भूदेवी खुशाली राम महा विद्यालय हसायन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 108 जोड़ो का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ व 10 जोड़ो का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से कराया गया। अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह राणा विधायक (सिकन्दराराऊ) उपस्थित रहे। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी गरिमा खरे, ब्लॉक प्रमुख पति एस सुमंत किशोर, नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर, सत्यापाल सिंह ई.ओ., पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सेठ ओम प्रकाश यादव ने वर वधू को उपहार देने लिफाफे भेंट किये। पंडित हरस्वरुप शर्मा ने मंत्रों द्वारा सामूहिक विवाह संम्पन्न कराए।
हसायन के भूदेवी खुशालीराम महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 118 जोडों का हुआ विवाह
हसायनः हसायन अंडोली मार्ग पर स्थित श्रीमती भूदेवी खुशाली राम महा विद्यालय हसायन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 108 जोड़ो का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ व 10 जोड़ो का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से कराया गया। अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह राणा विधायक (सिकन्दराराऊ) उपस्थित रहे। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी गरिमा खरे, ब्लॉक प्रमुख पति एस सुमंत किशोर, नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर, सत्यापाल सिंह ई.ओ., पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सेठ ओम प्रकाश यादव ने वर वधू को उपहार देने लिफाफे भेंट किये। पंडित हरस्वरुप शर्मा ने मंत्रों द्वारा सामूहिक विवाह संम्पन्न कराए।
Post a Comment