सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर नगला चटोल निबासी ममता पुत्री राजेन्द्र हाथरस से अपने केश की तारीख करके लौट रहे थे तो पन्त चौराहे से ई रिक्सा में सबार होकर मार्केट से सामान लेने जा रहे थे तो बिनोद पुत्र पेशकार निबासी अलीगंज व एक अज्ञात व्यक्ति ने ममता के पास से पांच हजार रुपये लूटकर भागने लगा भागते भागते मोहल्ला रोसनगंज बाल्मीकि बस्ती में एक बाल्मीकि के घर मे घुस गया फिर जनता ने उसे घेरकर दबोच लिया फिर कोतबाली सूचना दी सूचना पर घटना स्थल पर पहुचे एस आई स्याम सिह व एस आई अनिल कुमार यादब ने अपने गिरफ्त में लेकर कोतबाली ले आये पीडि़त के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जाँच में जुटी पुलिस /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment