हाथरसः कस्वा मैंडू स्थित बाब भैरव नाथ मंदिर पर रविवार को विशाल कुशती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। श्रंवण मास के चलते जगह-जगह धर्म प्रेमी जनता द्वारा धार्मिक कार्यो का आयोजन कराया जा रहा है इसी क्रम में कस्वां मैन्डू स्थित बाबा भैरवनाथ के मंदिर पर सावन के दूसरे रविवार को विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमे महिला पहलवानो ने भी प्रतिभाग किया और पुरूष पहलवानों को चित किया।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
Post a Comment