हाथरस। नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगर में मानसून के चलते होने वाले जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया, साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिए जलकल विभाग व अधिशासी अभियंता के साथ विचार-विमर्श किया।
नगर पालिका के वार्ड नं. 11 के मोहल्ला नगला तुंदला में पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। मानसून की दूसरी बरसात में क्षेत्र में इतना पानी भर गया कि मानो बाढ़ आ गई हो। पचास प्रतिशत से अधिक लोग अपने-अपने घरों की छतों पर तिरपाल, तंबू लगाकर जीवन यापन करने को विवश हैं।
जलभराव की समस्या के चलते आज गुरुवार को नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा नगला तुंदला पहुंचे और वहां पर लोगों का हाल जाना। श्री शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही नगला तुंदला से एक नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा, जो कि ओढ़पुरा स्थित गंदे नाले में जाकर मिलेगा। हमेशा के लिए क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी। वहीं लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में पीने के पानी का स्तर घटता जा रहा है, कृपया समरसेविल को आवश्यकता के अनुसार ही चलाएं, इसको व्यर्थ न चलाएं, साथ ही मानसून के माह में सभी लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं और बरसात के पानी को एकत्रित कर प्रयोग में लाएं।
Post a Comment