सादाबादः कोतवाली सादाबाद के गांव बेदई में एक विवाहिता का कमरे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने लडकी के परिजन व पुलिस को दी सूचना।
मृतका अंशु के पिता बलवीन सिंह ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 4 वर्ष पूर्व कौशलेंद्र कुमार से हुई थी। कौशलेंद्र पुलिस में नौकरी करता है। शादी के बाद से ही कौशलेंद्र व उनके परिजन मेरी बेटी को और दहेज के लिए प्रताणित करने लगे। कई बाद दोनों परिवारों में समझौता भी हो चुका है। गांव बेदई के ही लोगों ने सूचना दी है कि अपनी बेटी का शव कमरे में पडा है। जब आकर देखा तो मेरी बेटी मृत अवस्था में थी और उसके ससुरालीजन सभी मौके से फरार हैं।
Post a Comment