सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसका खुलासा करते कोतवाल डीके सिशोदिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान वताया कि दो आरोपी भेंस चोर थे जिनको मय एक भेंस और तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पुलिस पूछताछ मे अपने नाम पपू कुरेशी पुत्र इकराम कुरैशी / और दूसरे ने काजिम मनिहार पुत्र सहीद खां वताया हे ये दो पुरदिल नगर के मूल निवासी है वही दूसरी ओर एस आई अखिलेश कुमार ने मय हमराही के साथ सिकंदराराऊ रेल्वे स्टेशन के समीप से विनोद पुत्र पेशकार निबासी काजी थाना अलीगंज एटा को एक सीएम पी तमंचा और एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया इन तीनो अपराधीयो के विरुद्ध आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा है / रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment