हाथरस/सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र के अगसोली मे आज फर्जी एंटीकरप्शन की टीम के सदस्य बनकर आए दो अपाछे बाइक सवार युवको ने डाकटरों की दुकानों पर पंहुच कर अपने आप को एंटी करप्शन के सदस्य वताकर रोब झाडा।
अगसोली चोराहै पर स्थित झोलाछाप क्लीनिक पर दो लोंगो ने फर्जी एंटी करप्शन बनकर अबेध वसूली की, उसके बाद दूसरी जगह बंगाली क्लीनिक की दुकान पर पंहुचे और बंगाली डाक्टर से एंटीकरप्शन का सदस्य बताया और विश्वास दिलाने के लिए अपने आई कार्ड दिखाने लगे, इतने जब डाकटर को उनकी बातों पर शक हुआ तो डाक्टर ने उन्हें अपने पास बैठा लिया और दोनों युवक वहां से चलते बने जिन्हें डाक्टर ने रोका तब छीना झपटी होने लगी। अंत में डाक्टर ने दोनों युवकों को पकड लिया और कोतवाली ले आए। मिली जानकारी के अनुसार वताया जाता है कि अनिल कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी मामुर गंज थाना कासगंज को अलीगढ सेकरेटरी बनाया और दूसरे सुधीर कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी राजपुर थाना ढोलना को हाथरस सेकरेटरी बनाया इन लोगो को फर्जी तरीके से आई कार्ड वनाने वाला मेन सरगना डाक्टर पुष्पेंद्र कुमार निवासी पिवारी जनपद कासगंज है। इसी युवक के इशारे पर ये लोग फर्जी तरीके से वसूली करते है फिलहाल पुष्पेंद्र पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment