हाथरस: हसायन कोतवाली में सेवा निवृत्त एस आई अकबर अली का विदाई समारोह इस मौके पर डॉ राजीव सिंह, सी ओ सिकन्दरा राउ, व इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, एस आई तेजेंदर प्रताप सिंह, रामाधार यादव व हसायन कोतवाली मय स्टाफ ने फूल माला पहनाकर कर व साल उड़ाकर छाता देकर विदाई दी।बैंड बाजे के साथ विदा किया गया। एस आई अकबर अली का कार्यकाल सराहनीय रहा।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)
Post a Comment