टावर पर काम करते समय टावर पर तैनात कर्मचारी की करंट लगने हुई मोके पर मोत
सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर बसई मे आइडिया व वोडाफोन के टावर पर नोकरी कर रहे गांव के ही मुकेश पुत्र राजवीर की विजली का करंट लगने से हुई मोके पर ही मौत घटनास्थल पर लगा लोगो का जमघट लग गया।
जिसकी सूचना गांव के लोगो ने कोतवाली पुलिस को दे दी थी मगर गांव के लोगो का कहना है कि अभी दो घंटे वीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नही पंहुची है जिसको लेकर लोगो का आक्रोश बढ गया म्रतक के परिजनो के अनुसार म्रतक मुकेश पर दो बच्चे ही वताया जा रहा है कि ये शव टावर के टेक्सी यन राजेश कुमार के सामने हुआ है टेक्नीशियन घटना स्थल से भाग गया /
रिपोर्ट सुशील कुमार।
सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर बसई मे आइडिया व वोडाफोन के टावर पर नोकरी कर रहे गांव के ही मुकेश पुत्र राजवीर की विजली का करंट लगने से हुई मोके पर ही मौत घटनास्थल पर लगा लोगो का जमघट लग गया।
जिसकी सूचना गांव के लोगो ने कोतवाली पुलिस को दे दी थी मगर गांव के लोगो का कहना है कि अभी दो घंटे वीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नही पंहुची है जिसको लेकर लोगो का आक्रोश बढ गया म्रतक के परिजनो के अनुसार म्रतक मुकेश पर दो बच्चे ही वताया जा रहा है कि ये शव टावर के टेक्सी यन राजेश कुमार के सामने हुआ है टेक्नीशियन घटना स्थल से भाग गया /
रिपोर्ट सुशील कुमार।
Post a Comment