एक ही समुदायक के लोगो मे जमकर चले लाठी डंडे और पथराव जिसमे दो महिला सहित पांच घायल


सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव नाबली लालपुर में एक ही समुदायक के लोगो मे जमकर चले लाठी डंडे व हुआ पथराब तीन युवक और  दो महिला सहित  पांच लोग हुये घायल सूचना पर पहुची डायल 100 पुलिस तो झगड़ा कर रहे लोगो पर काबू न हो पाने पर डायल 100 पुलिस ने थाना सिकन्दरा राऊ पर सूचना देकर घटना की जानकारी दी कि एक ही समुदायक के लोगो मे जमकर झगड़ा हो रहा है जोकि शिवेंद्र व दिनेश पुत्र श्रीनिबास  का कहना है कि  दूसरा पक्छ मेरे घर में होकर टैक्टर लेकर जा रहे थे मैंने मना किया तो  गन्दी गन्दी गालिया देने लगे गलियों का विरोध करने पर मारपीट करने लगे और अपने अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे और पथराव की कर दिया वही रामनरेश पुत्र विसम्बर व बौबी पुत्र बीरेश तथा उर्मिला पत्नी स्वर्गीय विसम्बर व गुड्डो देबी पत्नी बीरेश निबासी नाबली लालपुर ने बताया कि हम लोग टेक्टर लेकर अपना खेत जोतने जा रहे थे और ग्राम जमाज की जमीन पर होकर पहले से ही ताक लगाकर बैठा दूसरे  पक्छ  के लोगो ने मुझको रोककर कहने लगा कि टैक्टर यहा से लेकर नही जायेगा मैने कहा कि में टेक्टर ग्राम जमाज की जमीन पर  होकर जा रहा हू इसी बात को लेकर उक्त लोगो ने मुझको घेर लिया और मारपीट करने लगे में अपनी जान बचाकर भागा फिर डायल 100 पुलिस को सूचना दी तो डायल 100 पुलिस के बस से वहार हुआ मामला तो सूचना  प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया को दी घटना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया मय हमराहियों केझगड़ा कर रहे लोगो को खदेड़ा और भीड़ पर काबू पाया चार लोगों को किया गिरफ्तार कर कोतबाली ले आये समाचार लिखे जाने तक दोनो तरफ से किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.