हाथरसः कोतवाली हसायन क्षेत्र के मोहल्ला किशन में स्टेट बैंक के समीप निशांत जवैलर्स की दुकान पर दिन दहाडे ठगों ने ग्राहक बनकर दुकान में रखी 28 ग्राम कानों की बाली की पैकेट किए पार। दुकान मालिक सतीश कुमार वर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम)
Post a Comment