हाथरसः विकास खंड हसायन के ग्राम पंचायत पोरा के ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया वहीं ग्रामीणो ं ने बताया कि गांव की पोखर पर कुछ दंबंग लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसके विरोध में आज प्रदर्शन किया गया है। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख पति को उक्त समस्या के चलते ज्ञापन भी सौंपा।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
----
Post a Comment