हाथरसः सिकंद्राराऊ के मुख्य बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपल चैक करने वाली वैन के साथ छापामार कार्यवाही की। ओवी वैन को देख बाजार में दुकानदार दुकानों के सटर गिराकर चलते बने, फिर भी कई जगह खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दाल के सैंपल लिए और सैंपल को दुकानदारों के आगे चैक किया जिसमें प्लास्टिक की पाॅलिस पाई गई। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों से ऐसी दाल को न बेचने के लिए कहा।
Post a Comment