सिकंदराराऊ / एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सिकंदराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले मे बांछित चल रहे एक अभियुक्त को रेल्वे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा वताया जाता है कि धारा 302/506 के मामले मे संजय पुत्र सहाव सिंह निवासी नगला ढक थाना नरोरा जनपद बुलशहर को रेल्वे स्टेशन से मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने मय पुलिस वल के सहयोग से गिरफ्तार किया था जिसने पुलिस पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सर्वेश कुमारी पुत्री चन्द पाल निवासी वाजीद पुर से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे मे शादी करने की बात कर रहा था ये वात युवती के पिता को नाकवार गुजरी थी और सर्वेश की अलीगढ शादी तय कर दी थी इसी का वदला लेने के लिए मेने युवती के घर पर जाकर दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment