सिकंदराराऊ / (हसायन ) कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न मामले मे फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हसायन थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने मय हमराही के साथ मुखबिर की सूचना पर गाँव वाडी के बम्बे के समीप बने एक ट्यूबवेल के पास राम वकील पुत्र कुमर पाल सिंह निवासी बरसामई को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस के अनुसार इसके खिलाफ आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत है /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment